Sunday, June 4News

अफगानिस्तानी महिलाओं के लिए राहत की खबर, अमेरिका देगा तत्काल वीजा की सुविधा

वाशिंगटन, एएनआइ। अफगानिस्तान से अपनी सेना बुला लेने के बाद अमेरिका को वहां की महिलाओं को लेकर चिंता सताने लगी है क्योंकि तालिबानी शासन का सबसे बुरा असर महिलाओं पर ही होता है। इस क्रम में वहां जिस महिला वर्ग पर अधिक खतरे की आशंका है उन्हें अमेरिका तत्काल वीजा जारी करने को लेकर विचार कर रहा है। मानवाधिकार कार्यकर्ता लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि महिला अधिकारों के लिए काम करने वालीं और अन्य क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं को तालिबान के चंगुल में फंसेने से पहले निकाला जाना चाहिए।

महिला अधिकारों की कार्यकर्ताओं ने बाइडन प्रशासन से 2 हजार वीजा उपलब्ध कराने को कहा है। वीजा की यह मांग विशेषकर कमजोर महिलाओं के लिए की गई है जिनपर अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से वापसी के बाद खतरा हो सकता है। खामा प्रेस के अनुसार अफगानिस्तान से करीब 18,000 अनुवादकों ने स्पेशल इमिग्रेशन वीजा के लिए आवेदन किया है । बाइडन प्रशासन अफगान महिला राजनेताओं, पत्रकारों व कार्यकर्ताओं के लिए वीजा जारी करने पर विचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial