
आईपीएल के इतिहास में झंडे गाड़ने वाले यशस्वी जायसवाल अब सब के चहेते बन गए। जायसवाल के नाम सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जायसवाल ने यह कारनामा 11 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के विरूद्ध खेलते हुए बनाया। आपको बता दे इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकॉर्ड लोकेश राहुल के नाम था। राहुल ने मात्र 14 गेंद पर सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया था, जिसका रिकॉर्ड अब जायसवाल ने महज 13 गेंद में फिफ्टी लगा कर तोड़ा है।

आईपीएल, ईडन गार्डन्स में 11 मई को खेले गए राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच में जायसवाल ने यह कारनामा किया। राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 149 ही बना पाई। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जायसवाल और सैमसन की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत महज 13.1 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंद पर नाबाद 98 रन बनाए, तो वही कप्तान संजू सैमसन ने 29 गेंद खेलते हुए 48 रन नाबाद की पारी खेली। इसी जीत के साथ राजस्थान पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर आ गया।