Sunday, June 4News

आरोपी बृजभूषण ने पहलवानों के आरोप को छुआछूत का रोग बताया, विनेश ने किया पलटवार कहां उनके घर में भी मां बेटियां हैं

 

बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का जंतर मंतर पर 1 महीने से धरना जारी है। बृजभूषण शरण ने कहा यह मुकदमा छुआछूत का है सही छुआ या गलत छुआ छुआछूत का रोग लेकर महिला पहलवान आ गई है। उधर पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण के छुआछूत वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके घर में भी मां बेटियां और महिलाएं हैं विनेश ने कहा हम 1 महीने से धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण घर पर आराम से है हम कठिनाइयों के बावजूद यहां हैं विनेश ने कहा की ब्रजभूषण सुप्रीम कोर्ट नहीं है कि वह फैसला करेगा कि किसका नार्को होगा या नहीं नार्को बृजभूषण का होना चाहिए ताकि सच सामने आ जाए.

विनेश फोगाट साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत तमाम पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं इससे पहले 18 जनवरी को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था तब खेल मंत्रालय ने पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था और 3 महीने बाद पहलवान फिर धरना दे रहे हैं पहलवानों ने अब कमेटी पर ही सवाल खड़े किए हैं साथ ही बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग की है।पहलवानों ने बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा मैं अपना नार्को टेस्ट पॉलीग्राफी टेस्ट लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं लेकिन मेरी शर्त है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी नार्को टेस्ट हो और दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार होते हैं तो मैं भी प्रेस बुलाकर घोषणा करके और मैं अपने उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं इस बात पर बजरंग पूनिया ने और विनेश फोगाट ने कहा पहलवानों का नार्को टेस्ट के लिए तैयार है सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नार्को टेस्ट होगा जिन जिन लड़कियों ने शिकायतें की हैं वह सब नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन यह लाइव होना चाहिए बृजभूषण को हीरो ने बनाया जाए उसे के खिलाफ साथ लड़कियों ने शिकायत दी है। जिन लड़कियों ने शिकायत दी है वह भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial