
कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस सबको पछाड़ती हुई बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। जिसे लेकर अब राज्य के सीएम बसवराज ने भी बीजेपी की हार स्वीकार करते हुए कहा हम मंजिल तक पहुंचने में नाकामयब रहे।

नतीजों के मुताबिक फिलहाल कांग्रेज 130, बीजेपी 66, जेडीएस 22 और अन्य 6 पर बढ़त बनाए हुए है। बहुमत का आंकड़ा 113 है।