
मुंबई में आज एप्पल का पहला स्टोर खुला, जिसका उद्घाटन खुद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने किया। स्टोर में आए ग्राहकों का टिम कुक खुद अभिवादन करते नजर आए। यह स्टोर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में खुला है, टिम कुक ने स्टोर का दरवाजा खोलकर स्टोर का उद्घाटन किया।
आपको बता दे एप्पल का यह स्टोर 28000 स्कवेयर फीट क्षेत्रफल में बना है। जिसका ग्राहक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही बुधवार को टिम कुक दिल्ली में भी एप्पल के स्टोर का उद्घाटन करेंगे, साथ ही टिम कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात करेंगे।