
1). गूगल मैप्स में जल्द आएगा (इमर्सिव व्यू) नजारा रियल टाइम अपडेट भी मिलेगा। मतलब यह कि आप अब घर बैठे यह पता लगा सकते हैं कि किस रास्ते पर कितना ट्रैफिक है। जिससे आप जाम की स्थिति में दूसरे रास्ते का प्रयोग कर पाएगें।

2). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर से 4400 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने कहा भाजपा के लिए देश का विकास एक कनविक्शन है, कमिटमेंट है।

3). CBSE ने आज 10वीं ,12वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी किये। इस साल 10वीं में 93.12 प्रतिशत और 12वीं में 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए है । वही 12वीं की लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 6 प्रतिशत बेहतर रहा लड़कों का रिजल्ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है। वही लडकियों का रिजल्ट 90.68 प्रतिशत रहा। प्रधानमंत्री ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी।

4). यूपी के किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से एक बड़ी पहल की गई है। दरअसल, कृषि विभाग ने खाद बेचने वाले विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी खाद विक्रेता (Fertilizer.Dealer ) औवरेटिंग करते हुए किसानों को खाद नहीं बेचेगा।अगर कोई खाद विक्रेता इस तरह के काम में शामिल पाया गया तो उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा।

5). सीबीआई द्वारा आज NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया। दरअसल समीर वानखेड़े के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे थे, समीर वानखेड़े के खिलाफ एनसीबी ने आर्यन खान केस की विजलेंस जांच की थी, जिसकी एक रिपोर्ट ग्रह मंत्रालय को भी भेजी गई थी। इस रिपोर्ट में वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगे थे। जिसमें रिश्वत मांगने के भी आरोप लगे थे, जिस आधार पर सीबीआई ने केस दर्ज किया।