बीतें शुक्रवार दिल्ली के ऋषभ विहार में “विशेष सभा” का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री सम्मेद शिखर जी की पवित्रता व संरक्षण हेतु 6 जून से आरम्भ होने वाले देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में किया गया था।
6 जून 2022 से आरम्भ होने वाला देशव्यापी आंदोलन केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा बिना जैन समाज की सहमति के “श्री सम्मेद शिखर जी” को ‘वन्य जीव अभ्यारण’ का एक भाग घोषित कर साजिश के तहत यहाँ गैर धार्मिक गतिविधियों व पर्यटन की अनुमति देकर पर्वतराज की स्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट करने के लिए जारी अधिसूचना को रद्द कराने हेतु किया जाएगा। ये आंदोलन सकल जैन समाज व संस्थाओं और विश्व जैन संगठग के सहयोग से होगा।

मंदिर प्रबंधक समिति के प्रधान श्री सुनील जैन, महामंत्री श्री विपुल जैन और संगठन के संरक्षक श्री राजेश जैन व उपाध्यक्ष श्री यश जैन के विशेष प्रयासों से आयोजित सभा का शुभारम्भ श्री विवेक जैन, विश्वास नगर द्वारा मंगलाचरण से किया गया!
संगठन के अध्यक्ष श्री संजय जैन द्वारा “श्री सम्मेद शिखर” जी के लिए जारी अधिसूचना को रद्द कराने हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्रमाणो सहित सभा को दी गयी और समस्त समाज व संस्थाओं से 6 जून 2022 को दिल्ली जंतर मंतर सहित सभी राज्यों मे अधिसूचना रद्द होने तक होने वाले देशव्यापी आंदोलन में अपने स्तर पर कार्यवाही करने और तीर्थ रक्षा हेतु अपील की।

सभाध्यक्ष श्री गजराज गंगवाल जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष – श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा, श्री मदन लाल जैन (प्रधान – गांधी नगर जैन मंदिर), श्री शरद जैन (सांध्य महालक्ष्मी), श्री विराग जैन (शांति मोहल्ला), श्री राहुल जैन (आनंद विहार), श्री प्रवीण जैन (बलराम नगर) और मंदिर प्रबंधक समितियों के पदाधिकारियों व गणमान्यों द्वारा अपने स्तर पर कार्यवाही करने के साथ, आंदोलन मे सहयोग करने का आश्वासन देने के साथ सुझाव भी दिये।
संगठन के मंत्री श्री मनीष जैन, प्रचार मंत्री श्री प्रदीप जैन व वरिष्ठ सदस्य श्री विपिन जैन द्वारा श्री विजेंद्र जैन जी के मंच संचालन और श्री विकास जैन, श्री दीपक जैन व श्री नीरज जैन (विश्वास नगर) के सहयोग से सभा के सफल संयोजन में विशेष योगदान दिया।सभा में सभी मंदिर प्रबंधक समितियों द्वारा जंतर मंतर पर अपने समाज सहित बसों से आने की घोषणा की गयी है।