28 मई को प्रधानमंत्री नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस दिन राजधानी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था खासकर संसद भवन की सुरक्षा कैसी होगी इसे लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग चल रही है कई राजनीतिक दलों ने इस समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है तो वही पहलवानों ने नई इमारत के सामने उसी दिन पंचायत लगाने की भी बात की है। इसके चलते नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में सिक्योरिटी अरेंजमेंट किए जाने को लेकर समीक्षा की जा रही है मल्टी लेयर सिक्योरिटी की तैयारियों को लेकर यह मीटिंग चल रही है नई संसद भवन के उद्घाटन का 19 विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि पीएम मोदी अगर नई संसद भवन का उद्घाटन करते हैं तो वह इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे इसको लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार का विरोध कर रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि एक व्यक्ति के अहंकार और खुद के प्रचार की आकांक्षा ने देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति को इस भवन का उद्घाटन करने के विशेष अधिकार से वंचित कर दिया है 28 मई को देश को नई सांसद मिलने जा रही है जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा दिल्ली पुलिस के हिस्से में रहेगा इसको लेकर दिल्ली पुलिस हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट कर रही है।

