
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस ही नहीं सभी विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है विपक्षी दलो का कहना है। नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी क्यों कर रहे हैं विपक्ष का कहना है कि वह ऐसा करके राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं उनका कहना है कि है 19 राजनीतिक दलों ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से बहिष्कार कर दिया है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए प्रधानमंत्री को नहीं देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होना निश्चित हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भवन का उद्घाटन करेंगे लेकिन संसद भवन को लेकर देश में सियासत छड़ गई है विपक्षी पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं उद्घाटन समारोह एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है सारे विपक्षी इस कार्यक्रम के विरोध में खड़े हो गए हैं कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने उद्घाटन की तारीख पर भी सवाल उठाए हैं 28 मई को वीर सावरकर की जयंती है। 28 मई को उनकी 140वी जयंती मनाई जाएगी. कांग्रेस का कहना है। कि 28 मई को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती है इसी दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करना राष्ट्रीय निर्माताओं का अपमान है।वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम के बहिष्कार पर बुधवार को कहा कि भारत सरकार ने सभी दलों से कार्यक्रम में शामिल होने की विनती की थी सब लोग आएं यह हमारी भावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उद्घाटन के अवसर पर उन 60 हजार श्रमयोगियों का भी सम्मान करेंगे, जिन्होंने संसद भवन के निर्माण में अपना योगदान दिया है।
