
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे से वापस लौटने पर गुरुवार 25 मई को देहरादून से दिल्ली के बीच पहली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह ट्रेन देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जुड़ेगी उन्होंने कहा कि वंदे भारत से दिल्ली देहरादून के बीच मैं जो ट्रेन का सफर बहुत लंबा था. वह भी काफी कम हो पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपनी विदेशी यात्रा के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि अभी मैं कुछ देर पहले ही 3 देशों की यात्रा करके लौटा हूं आज पूरा विश्व भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है। मोदी ने कहा कि हम भारत के लोगों ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है। पीएम ने कहा कि पहले लंबे समय तक जिन दलों की सरकारें रही उन्हें देश की इस जरूरत को कभी समझा ही नहीं उनका ध्यान केवल घोटालों पर था. भ्रष्टाचार पर था परिवारवाद के अंदर ही वह भी सिमटे हुए थे भारत में हाई स्पीड ट्रेनों को लेकर भी पहले कई सरकारों ने बड़े-बड़े दावे किए हैं लेकिन कई कई साल बीत गए हाई स्पीड ट्रेन तो छोड़िए रेल नेटवर्क से मानवरहित फाटक तक हटा नहीं पाए थे बिजली की स्थिति तो और बदतर थी बंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से ही देश ने बदलाव को देखना शुरू किया है।
