जोहानिसबर्ग, प्रेट्र। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा ने खुद को 15 महीने की सजा भुगतने के लिए अंतत: प्रशासन के हवाले कर दिया है। इसी के साथ उनके सशस्त्र समर्थकों और पुलिस के बीच तनाव खत्म हो गया है।

विगत बुधवार को मध्यरात्रि की समयसीमा खत्म होने से पहले जुमा ने खुद को दक्षिण अफ्रीका की पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले देश के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें भ्रष्टाचार की एक जांच में अदालत की अवमानना का दोषी पाए जाने पर 15 महीने की कैद की सजा सुनाई गई थी।