
नई दिल्ली। बालिका गृह यौन शोषण मामले में बिहार से राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच शुरू कर दी है। युवती के साथ हुए यौन शोषण मामले में बालिका गृह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के टीम सदस्यों ने मौका पर जाँच की।
महिला आयोग की टीम ने सभी संकेतो पर बारिकी से बालिकागृह जांच की। चंद्रमणि से पता चला की बालिकागृह के सभी बच्चियों और कर्मचारियों से बात करके मामला ठोस नहीं लगा।
उन्होंने कहा सिर्फ रजिस्टर के अलावा और भी चीजों की जांच की, लेकिन कोई भी साक्ष्य प्राप्त नही हुआ। उन्होंने कहा जिस बच्ची ने इस तरह का आरोप लगाया है, उससे बातचीत करके फैसला लिया जाएगा। उसके बाद रिपोर्ट आयोग को सौंपी जाएगी।