
एटा, रिपोर्ट/अंशुल कुमार– भविष्य की बेहतर और सम्मानजनक पत्रकारिता के लिए आज एटा के पत्रकारों ने बबलू चक्रवर्ती के नेतृत्व में सात सूत्रीय ज्ञापन जनपद मुखिया को सौंपा ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग की कि समाचार संकलन में आने वाले व्यवधानों को देखते हुए पात्र पत्रकारों की सूची थाना एवं बरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए पत्रकारों पर लगने वाले आरोप में पत्रकारों के सहयोग बरिष्ठ अधिकारियों की जांच से पूर्व मुकदमा दर्ज न किया जाए अगली मांग में कहा कि विशेष कबरेज के लिए पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि कबरेज के समय पत्रकार के साथ कोई घटना न घटे
समाचार पत्रों और चैनलों की प्रकाशित खबरों को गंभीरता से लेकर जनहित में सकारात्मक कदम उठाए जाये अंतिम मांग में पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों की बैठक धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रम और आयोजनों में सुरक्षा के इंतजाम किए जाए अपराधी को अपराधी माना जाए उसे पद पेशे से न जोड़ा जाए पत्रकारों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर ने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया
ज्ञापन सौंपने वालों में मनसुख टाइम्स से बबलू चक्रवर्ती , वैभव पचौरी , अनुज दीक्षित, मनोज कुमार , अरविंद कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे
न्यूज़पोर्ट