
आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज द्वारा प्रेरित भगवान महावीर अहिंसा रथ स्वणिंम आभा युक्त राजस्थान के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्घाटित तमिलनाडु ,केरल के राज्यपाल के द्वारा आगे के लिए रवाना किया गया था। इसी रथ यात्रा के संदर्भ में नवम्बर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होगा।

गोवा में अहिंसा रथ के आगमन पर यहाँ एक भव्य कार्यक्रम में श्री पी.एस. श्री धरन जी पिल्लई, महामहिम राज्यपाल, गोवा ने भगवान महावीर का दर्शन वंदन किया और डा० श्री प्रमोद जी सावंत, माननीय मुख्यमंत्री, गोवा ने शाम को भगवान महावीर का दर्शन वंदन और भव्य आरती की। तपोभूमि पद्मनाभ पीठ आश्रम पोंडा में ( गोवा ) बेंड बाजे के साथ अहिंसा रथ का स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में जैन व जैनेतर समाज के लोगों ने णमोकार महामंत्र बोल कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डाक्टर श्री मणीन्द्र जी जैन साहब द्वारा उद्बोधन देकर भगवान महावीर के रथ के उद्देश्य को बताया, जिओ और जीने दो और अहिंसा का उद्धघोष सभी लोगो ने किया तथा पद्मश्री से विभूषित स्वामी ब्रह्मेशानंद जी पीठाधीश्वर जी ने और दिल्ली से पधारे आचार्य गोस्वामी श्री सुशील सागर जी ने भी भगवान महावीर के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए डा. श्री मणीन्द्र जैन साहब के विशेष प्रयासों की प्रशंसा की और जय जिनेंद्र सभी जैनेतर समाज से भी उद्धघोष कराया तथा सभी लोगों ने अहिंसा रथ पर विराजमान भगवान महावीर के दर्शनों का लाभ लिया।

इस प्रकार की प्रभावना पहली बार हुई है जो कि आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज का और डा.श्री मणीन्द्र जैन साहब का भी लक्ष्य है कि मछली को तैरना सिखाने से कोई फायदा नहीं बल्कि महावीर भगवान के संदेशों को जैनेतर समाज में पहुंचाना है। उस दिशा में यह बहुत बड़ा कदम साबित हुआ। जिसमें 108 महिलाएं मंगल कलश लिए रथ के आगे जय घोष करते चल रहीं थी,और श्री मणिंन्द्र जी के साथ साथ पद्म श्री से विभूषित स्वामी जी ब्रह्मेशानंद और दिल्ली से पधारे आचार्य श्री सुशील सागर महाराज जी भी चल रहे थे, यह दृश्य भगवान महावीर के समवशरण जैसा लग रहा था। गोवा कि जैन समाज के सुरेश जि, भरत जी ,सुभाष जैन और अन्य जैन समाज के लोगों ने गोवा जैन मंदिर पर रथ कि भव्य अगवानी की।