
लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांच से भरपूर मुकाबले में आरसीबी को एक विकेट से हरा दिया। आवेश खान ने आखिरी गेंद पर बाय के रूप में एक रन बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच में जीत दिलाकर पहले पायदान पर पहुँचाया।
आखिरी गेंद तक प्रशंसकों में मैच के प्रति रोमांच भरा रहा। आखिरी गेंद तक मैच में तराजू का पलड़ा दोनों टीमों की तरफ झुकता रहा और आखिरी गेंद पर विकेट कीपर दिनेश कार्तिक की मिस फील्ड का खामियाजा आरसीबी को हार के साथ भुगतना पड़ा। पावरप्ले के ओवरों की बात की जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन विकेट खोकर सिर्फ तीस रन ही बनाए थे। लक्ष्य के करीब पहुँचना भी असंभव सा लग रहा था लेकिन स्टोइनिस और पूरन की आक्रामक पारी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम का पूरा महौल बदलकर रख दिया।

चिन्नास्वामी स्टेडियम जो की आरसीबी का गण माना जाता है जहां विराट के प्रशंसक भारी मात्रा में आरसीबी को समर्थन देने के लिए आए तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से स्टोइनिस और पूरन की आक्रामक पारी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के प्रशंसको में मायूसी पैदा कर दी। इतने रोमांच से भरे इस मैच को देखने के बाद किसी भी टीम के प्रशंसको को ये साफ तौर पर समझ में आ गया होगा कि इस बार के आईपीएल सीजन में किसी भी टीम को हल्के मे लेना भारी पड सकता है चाहे फिर लक्ष्य 200 के पार ही क्यों ना हो।साफ तौर पर आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले को देखने के बाद अन्य टीमों को समझ में आ गया होगा कि लक्ष्य भले ही 200 के पार क्यों ना दिया हो लेकिन उसको डिफेंड करना इतना आसान नहीं हेगा और डयू फैक्टर भी मैदानो में गेदबाजों की आसफलता को जाहिर करेगा। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनके प्रशंसको को हार के स्वाद के साथ विराट की स्टाइल का स्वाद भी चखना पडा। अंत में मैच जीतने के बाद गौतम गंभीर ने प्रशंसकों को विराट के स्टाइल में ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराया चुप।