यूपी के संभल जिले के असमोली थाना इलाके से एक घटना सामने आई है। जहां पर मंदिर के महंत की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

घटना का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार सुबह गांव के लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो, महंत का लहूलुहान शव मंदिर परिसर में देख उनके होश उड़ गए।शव मिलने के बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। हालांकि घटना का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस में खबर की। और उसके तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आपको बता दें कि महंत की हत्या के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। हालांकि हत्यारों का अभी तक कोई पता नहीं लगा है लेकिन पुलिस की जांच जारी है।