Sunday, June 4News

योगीराज में एनकाउंटर के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए


उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर कल्चर को लेकर उठते सवालों के बीच में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। बताया गया है कि योगीराज में 2017 से लेकर अब तक राज्य में कुल 186 एनकाउंटर हुए हैं यानी हर 15 दिन में पुलिस ने एक अपराधी का एनकाउंटर किया है जब योगी आदित्यनाथ ने पदभार संभाला था और आज तक राज्य में 186 मुठभेड़ हुई है। जिससे पता चलता है कि हर 15 दिन में पुलिस की गोली से एक अपराधी को मार गिराया गया है। अब अगर पैर में यह शरीर के अन्य हिस्से में गोली लग कर घायल हुए बदमाशों के आंकड़े पर नजर डाले तो यह 5,046 है ।यानी हर 15 दिनों में 30 से अधिक अपराधियों को गोली मारकर घायल किया जाता है। उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी (लॉ.एंड.ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अपराधों को कंट्रोल करने या शातिर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस एनकाउंटर कभी भी हमारी रणनीति का हिस्सा नहीं रहा है। पिछले 6 सालों में एनकाउंटर के दौरान या अपराधियों को पकड़ने के दौरान कई पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2017 से अप्रैल 2023 तक राज्य में 13 पुलिसकर्मी मारे गए वहीं 1443 घायल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial