Thursday, June 8News

रोटरी क्लव आफ दिल्ली माध्यम एवं माध्यम एक सहयोग ने आयोजित किया महिलाओं का कार्यक्रम ‘सपनों की उड़ान’

रोटरी क्लब आफ दिल्ली माध्यम ने वितरित किए फेस क्रीम, आयूष काढा , सैनिटरी पैड आदि

नई दिल्ली। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली माध्यम एवं माध्यम एक सहयोग द्वारा महिलाओं के लिए ‘ सपनों की उड़ान ,.का आयोजन किया गया जिस को प्रायोजित किया संकल्प फाउंडेशन एवं साईं सेवा संस्थान ने । कार्यक्रम में रोटरी क्लब आफ दिल्ली माध्यम के अध्यक्ष रोटेरियन रूपाली मित्तल उपाध्यक्ष अक्षय जैन कोषाध्यक्ष मदन मोहन जी एवं सचिव रोटेरियन जय मेहता के साथ-साथ संस्था के मेंटर रोटेरियन सायंतन सिन्हा एवं रोटेरियन रुबिथ शर्मा रोटेरियन उमेश सिंह,रोटेरियन नवनीत बल्लभ आदि सदस्य में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अमर भारती मीडिया समूह के मुख्य प्रबंध संपादक देवनाथ एवं डिजिटल मीडिया हेड राजश्री सिंह के साथ साथ ताइक्वांडो के प्रशिक्षक राघवेंद्र सिंह एवं माध्यम एक सहयोग के सदस्य पूनम जी आरती जी दीपिका जी एवं स्थानीय स्तर पर कई सारे लोग मौजूद रहे।

महिलाओं की विशेष भागीदारी रही क्योंकि यह कार्यक्रम महिलाओं के द्वारा महिलाओं के खास विषय पर आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत श्री कृष्णा की ईश वंदना के साथ की गई एवं कार्यक्रम की उपाध्यक्ष सतवंत साइन की माताजी को सभी सदस्यों के द्वारा श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने महिलाओं की जागरूकता एवं स्वच्छता के ऊपर विशेष ध्यान दिया ,और उनके संदेशों से यह बात स्पष्ट थी कि महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर कितनी जागरूक हैं। इस कार्यक्रम का संचालन अक्षय जैन जिमागम ने किया।


रोटरी क्लब आफ डलही माध्यम एवं माध्यम एक सहयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम ,” सपनों की उड़ान” मीडिया हाउस राष्ट्रीय राजमार्ग चौबीस स्थित इस भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक बालिकाओं व महिलाओं ने भाग लिया। साथ ही उनको सम्मान स्वरूप बुनियादी जरूरतों की सामग्री सम्मान सहित प्रदान की गई।

इस विशेष अवसर पर रोटरी क्लब आफ दिल्ली माध्यम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई गणमान्य देवियों एंव सज्जनों ने महिलाओं को जागरूक करते हुए समारोह मंच पर अपने-अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी सैकड़ों महिलाओं में एक गजब का उत्साह देखा गया ।साथ उनको सामाजिक दायित्वों से भी अवगत कराया गया। और सभी को देशहित में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए उन्हें जागरुक किया गया।

रोटरी क्लब के विशेष कार्यक्रम समारोह में पहुँची सभी किशोरी बालिकाओं व महिलाओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए मंच से सभी का संबोधन सुना साथ ही स्वयं के विचार भी प्रस्तुत किए।

समारोह मंच से संबोधित करते हुए उन सभी सम्मानित जनों का संबोधन के कुछ शुभपलों को न्यूजपोर्ट टीम ने अपने कैमरे में कैद किया और रोटरी क्लब द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया। इस सामूहिक मूहिम में महिलाएंओं को सामाजिक सेवा का भाव रखते हुए योगदान देने का आव्हान भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial