
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि वह जल्द ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे। हालांकि उनके समर्थक मांग कर रहे है कि वह अपने इस फैसले को वापस ले। अगर शरद पवार अपने फैसले पर कायम रहते है तो फिर यह सवाल भी उठता है कि आखिर एनसीपी के अध्यक्ष पद का कार्यभार अब कौन संभालेगा? इसे लेकर अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है। कांग्रेस से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस दल के संस्थापक सदस्य शरद पवार ने शुरुआत से ही एनसीपी के अध्यक्ष पद पर बने रहे। मगर अब शरद पवार के बाद, पार्टी में कई बड़े नेता है आखिर कौन होगा अगला अध्यक्ष? इस पर सभी की नजर रहेगी।