Sunday, June 4News

सड़क न बनने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान

आगरा। राजपुर चुंगी क्षेत्र में सालों से सड़क का इंतजार रहे लोगों का सब्र अब टूटने लगा है। उन्होंने सालों से सड़क न बनाए जाने पर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि हर बार अधिकारी आते है, लेकिन कोरा आश्वासन देकर चले जाते हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सुनवाई नहीं की जाती। इस कारण इलाके के लोग नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।

राजपुर चुंगी शमसाबाद रोड पर मारुति सिटी कॉलोनी है। यहां के लोगों ने रविवार को निकाय चुनाव बहिष्कार को लेकर धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र की सड़क पिछले पांच साल से नहीं बनी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। पानी भरा रहता है। कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कॉलोनी की रोड नहीं बन सकी है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द सड़क नहीं बनी तो 4 मई को होने वाले चुनाव पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। जब कोई सुनता ही नहीं तो फिर वोट देने का क्या फायदा।

पहले धरना दिया तो सिर्फ मिट्टी डलवाई

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि कुछ समय पहले भी सड़क निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन दिया था। तब नगर निगम के अधिकारी आए थे। उन्होंने सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन सड़क पर केवल मिट्टी डलवा दी गई। मिट्टी डालने से दलदल जैसी स्थिति बन गई है। इससे परेशानी और बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial