Thursday, June 8News

सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे येदियुरप्पा

बच गई मुख्यमंत्री पद की कुर्सी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा बोले- पीएम कहें तो इस्तीफे को तैयार,  रखीं शर्तें! - KARNATAKA CM BS YEDIYURAPPA in delhi meet pm modi BJP  PRESIDENT JP NADDA resignation NTC - AajTak

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्ठ मंत्रियों से मिलने के लिए दिल्ली में हैं, अपने पद से नहीं हटेंगे और न ही उनसे अपने किसी करीबी व्यक्ति का नाम बताने के लिए कहा गया है। दिल्ली में सीएम ने मीडियाकर्मियों से यह भी कहा कि उन्होंने विकास परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए पीएम से मुलाकात की और उनके पद छोड़ने की खबरें महज अफवाह हैं।

पीएम मोदी से की मुलाकात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कल देर शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे और तब से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नेतृत्व के साथ राज्य से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं पर चर्चा की।येदियुरप्पा ने मीडिया से कहा कि वह अगस्त के पहले सप्ताह में राज्य के लिए लंबी मांग के साथ दिल्ली फिर आएंगे। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री राज्य में संभावित कैबिनेट विस्तार के नामों पर चर्चा करने के लिए राजधानी में हैं।

शुक्रवार को पीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ”आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। राज्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं पर सार्थक चर्चा हुई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial