सोनभद्र से बड़ी खबर-
◆ सोनभद्र जिले के कर्रीबरांव गांव में रविवार दोपहर नमामि गंगे योजना के तहत बने गोदाम में आग लग गई। गोदाम में रखे प्लास्टिक व लोहे के पाइप सहित अन्य सामान धू-धूकर जलने लगे।
◆नमामि गंगे योजना के तहत जिले में हर घर जल परियोजना पर काम कराया जा रहा है। घोरावल क्षेत्र में कार्य करा रही संस्था ने कर्रीबरांव गांव में बेलन नदी के किनारे गोदाम बनाया गया था। यहां बड़ी संख्या में लोहे व प्लास्टिक के पाइप, बंडल के पाइप, एल्बो, साकिट व अन्य सामान रखे गए हैं।
◆ सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी है। घटना में लाखों के नुकसान की आशंका है।
◆आसपास के जलस्रोतों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई। करीब पौन घंटे फायर ब्रिगेड का एक वाहन पहुंचा। इसके बाद दो अन्य वाहन भी आ गए। एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश जारी है। आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सोनभद्र से डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव