पोर्ट-अऊ-प्रिंस, रायटर। हैती में राष्ट्रपति जोवेनल मौसे की उनके आवास में घुसकर हत्या और प्रथम महिला को गंभीर रूप से घायल करने की घटना में शामिल चार संदिग्ध को पुलिस ने गोली से उड़ा दिया। घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हैती के पुलिस महानिदेशक लियोन चार्ल्स ने स्थानीय टीवी में बताया कि हत्या के बाद हमने इन भाड़े के हत्यारों का रास्ता रोक लिया था और चार हमलावर मुठभेड़ में मारे गए।

उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल सभी लोग पकड़े जाएंगे या मारे जाएंगे। हमले में राष्ट्रपति की पत्नी मार्टिन मौसे भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। इनका फ्लोरिडा के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अमेरिका में हैती के राजदूत बोचिट एडमंड ने बताया कि बंदूकधारी नकाब में थे और वे अमेरिका के ड्रग प्रवर्तन अधिकारी बनकर आवास में दाखिल हुए थे। सरकार ने दो सप्ताह के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी है।