
प्रयागराज/खीरी/ पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के दृष्टिगत यसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देशन एवम क्षेत्राअधिकारी मेजा डॉक्टर भीम कुमार गौतम के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष खीरी राजेश कुमार मौर्या के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मौर्या व हेड का0राशिद अहमद थाना खीरी जनपद प्रयागराज ने ग्राम दिघलो नहर पुलिया चौराहा से 02 वांछित अभियुक्त शिवबाबू पुत्र बद्री प्रसाद ग्राम सुजनी समाधा थाना खीरी जनपद प्रयागराज , राहुल आदिवासी पुत्र लहरी आदिवासी निवासी ग्राम सुजनी समाधा थाना खीरी जनपद प्रयागराज को धर दबोचा।उन लोगो के कब्जे से 06 अदद मोबाइल बरामद कर विधिक कार्यवाही किया गया।