
- गांव में ही रंजिश से एक बच्चे को उतारा मौत के घाट
- सूचना पर पहुँची पुलिस ने काली नदी से निकलवाया शव
- गांव के ही कुछ लोगों पर लगा हैं हत्या का आरोप
- संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी पहुँचे मौके पर
- काली नदी पर संदिग्धावस्था में मिला 12 वर्षीय बालक का शव

एटा। सोमवार को समय करीब 07.00 बजे थाना बागवाला पर सूचना मिली कि थाना बागवाला क्षेत्रांतर्गत ग्राम नरौरी निवासी प्रशांत पुत्र हरीओम उम्र करीब 12 वर्ष (अनुसूचित जाति) का शव काली नदी के किनारे संदिग्धावस्था में पड़ा हुआ है।
इस सूचना पर थाना बागवाला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, फील्ड यूनिट तथा डॉग स्क्वायड टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही में जुट गई पुलिस।
परिजनों ने बताया कि मृतक 15 मई से घर से लापता था। परिजनों द्वारा गांव के ही 1- दीपक पुत्र रामनरेश 2- रामनरेश पुत्र सियाराम 3- अंकित पुत्र दिव्य प्रकाश 4- दिव्य प्रकाश पुत्र प्रेमपाल (समस्त अनुसूचित जाति) पर हत्याकर शव नदी में फेंक देने का आरोप लगाया गया है।