जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशीप में 14 साल की निशानेबाज नाम्या कपूर ने 25 मीटर पिटस्ट प्रतियोगिता में सोमवार को स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश को गौरवांवित किया है और इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय निशानेबाज भी बन गई है। नाम्या ने फाइनल में फ्रांस की कैमिली जेद्राजेवस्की और भारत की ही 19 साल की ओलंपियन मनु भाकर को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। जिसके बाद नाम्या के घर पर खुशियों का माहौल हैं, लेकिन उनका परिवार बेटी के इस कारनामे से हैरान नही है।
नाम्या कपूर की मां ने छोटी बेटी के गोल्ड मेडल जीतने पर बात करते हुए कहा, ‘हमें नाम्या और खुशी से उम्मीदें हैं, क्योंकि दोनों ही निशानेबाजी में काफी मेहनत करती हैं और प्रतिभाशाली भी हैं।‘ बता दें कि नाम्या के परिवार का यह भी कहना है कि वह अपनी छोटी बेटी के इस शानदार करनामे से बहुत खुश है, लेकिन हैरान नहीं हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि नाम्या कपूर के मामा संजीव राजपूत तीन बार के ओलंपियन रह चुके हैं। नाम्या अपने मामा संजीव राजपूत और बड़ी बहन खुशी से प्रेरणा लेती है। नाम्या की बड़ी बहन खुशी एक अच्छी निशानेबाज है और जल्द ही राष्ट्रीय टीम के लिए खेलती हुई नज़र आ सकती है। नाम्या ने निशानेबाजी के फाइनल में 36 अंक हासिल किए, वहीं फ्रांस की कैमिली जेद्राजेवस्की ने 33 अंक और भारत की ओलंपियन मनु भाकर ने 31 अंक हासिल किए थे। भारत ने इस प्रतियोगिता में नाम्या और भाकर के दम पर गोल्ड और ब्रॉन्ज दोनों ही मेडल अपने नाम किए।