Wednesday, June 7News

14 साल की शूटर नाम्या कपूर ने जीता गोल्ड, तो परिवार ने कहा: खुश हैं, लेकिन हैरान नहीं

Image

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशीप में 14 साल की निशानेबाज नाम्या कपूर ने 25 मीटर पिटस्ट प्रतियोगिता में सोमवार को स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश को गौरवांवित किया है और इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय निशानेबाज भी बन गई है। नाम्या ने फाइनल में फ्रांस की कैमिली जेद्राजेवस्की और भारत की ही 19 साल की ओलंपियन मनु भाकर को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। जिसके बाद नाम्या के घर पर खुशियों का माहौल हैं, लेकिन उनका परिवार बेटी के इस कारनामे से हैरान नही है।

नाम्या कपूर की मां ने छोटी बेटी के गोल्ड मेडल जीतने पर बात करते हुए कहा, ‘हमें नाम्या और खुशी से उम्मीदें हैं, क्योंकि दोनों ही निशानेबाजी में काफी मेहनत करती हैं और प्रतिभाशाली भी हैं।‘ बता दें कि नाम्या के परिवार का यह भी कहना है कि वह अपनी छोटी बेटी के इस शानदार करनामे से बहुत खुश है, लेकिन हैरान नहीं हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि नाम्या कपूर के मामा संजीव राजपूत तीन बार के ओलंपियन रह चुके हैं। नाम्या अपने मामा संजीव राजपूत और बड़ी बहन खुशी से प्रेरणा लेती है। नाम्या की बड़ी बहन खुशी एक अच्छी निशानेबाज है और जल्द ही राष्ट्रीय टीम के लिए खेलती हुई नज़र आ सकती है। नाम्या ने निशानेबाजी के फाइनल में 36 अंक हासिल किए, वहीं फ्रांस की कैमिली जेद्राजेवस्की ने 33 अंक और भारत की ओलंपियन मनु भाकर ने 31 अंक हासिल किए थे। भारत ने इस प्रतियोगिता में नाम्या और भाकर के दम पर गोल्ड और ब्रॉन्ज दोनों ही मेडल अपने नाम किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial