IPL 2021 (इंडियन प्रीमियर लीग) के 14वें सीज़न की शुरुआत आज शुक्रवार 9 अप्रैल से होने वाली है। 14वें सीजन का पहला मैच काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि यह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियन्स को आईपीएल का बादशाह माना जाता है, जो कि पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। वहीं, इसकी तुलना में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महज 10 मैचों पर ही फतह कर पाई है। 14वें सीज़न में कुल 8 टीमें भारत के 6 अलग-अलग जगहों पर मैच खेलेंगी।
बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच
आज का मैच चैन्नई में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते यह मैच दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे, लेकिन अब आईपीएल प्रेमियों के बाद मैच देखने के लिए केवल टीवी की विकल्प नहीं बचा है।
डिजीटल साधनों के माध्यम से मैच का लुफ्त उठाएं
Disney+ Hotstar के साथ साझेदारी के बाद अब वह अपने स्मार्टफोन व स्मार्ट टीवी पर भी लाइव आईपीएल मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। जैसे कि हमने बताया IPL के 14वें सीज़न का पहला मैच चैन्नई में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बीच खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर किया जाएगा। इसके अलावा दर्शक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।
BCCI ने इस साल भी देश में IPL 2021 के लाइवस्ट्रीम के लिए Disney+ Hotstar के साथ साझेदारी की है। 20-20 क्रिकेट लीग के 14वें सीज़न में कुल 8 टीमें भारत के 6 अलग-अलग जगहों पर मैच खेलेंगी। आज का मैच जहां चैन्नई में आयोजित किया गया है, वहीं मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलोर, कोलकता और दिल्ली भी इस लिस्ट में शामिल है। गौरतलब है कि देश में फिर से बढ़ते Covid-19 के कहर को देखते हुए यह मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाने वाले हैं।