Saturday, June 10News

टीएमयू पॉली के 20 छात्र चयनित

नई दिल्ली। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के पॉलीटेक्निक में 20 विद्यार्थियों को ऑनलाइन जॉब मिल गया है। इनमें 18 छात्र उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड, एक हिमाचल प्रदेश से हैं। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तकनीकी ज्ञान, अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पूछे गए। साक्षात्कार के दौरान विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और तकनीकी ज्ञान देखकर एचआर मैनेजर श्री शाहनवाज यूनिवर्सिटी के कायल हो गए। अंततः मुरादाबाद की निर्यात फर्म आरएच इंटरनेशनल में ये छात्र सलेक्ट हो गए हैं। सभी चयनित विद्यार्थी मैकेेनिकल और इलेक्ट्रिकल शाखा के अंतिम वर्ष के छात्र हैं।


आरएच इंटरनेशनल में टेबिल लैम्प, झूमर, इंटीरियर डेकोरेशन आदि समान बनता है। चयनित होने वाले छात्रों में सैफुर्रहमान, मनीष कुमार, आशीष कुमार, प्रफुल त्यागी, मंयक चौहान, मौ. आदिल, अभिषेक कुमार गहलोत, शहरोज आलम, साहिल वशिष्ठ, राज उपाध्याय, मनोज चौहान, मौ. राशिद, मोहित, शिवा चौहान, कल्पतान सिंह, विमल कुमार, नितिन कुमार, बृजेश, अमर कुमार, आनंद आदि हैं। ये स्टुडेंट्स अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज की शिक्षापद्धति और अध्यापकों को देते हैं। चयन से उत्साहित विद्यार्थी राज उपाध्याय, मनोज चौहान और मनीष कुमार ने कहा, हम अति आधुनिक प्र्रयोगशाला की बदौलत इस मुकाम तक पहुँचे हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित शर्मा ने इन विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा- कठिन परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है। इस मौके पर टी.पी.ओ. श्री तुषार सक्सेना, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष श्री सुनील कुमार, इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष श्री शशांक मिश्रा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्री हिरेन्द्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।

प्रो. श्याम सुंदर भाटिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial