Wednesday, May 31News

टीएमयू में 200 घंटे की विप्रो टैलेंट टेक्निकल ट्रेनिंग का आगाज़

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज़-एफओईसीएस में विप्रो टैलेंट नेक्स्ट टेक्निकल ट्रेनिंग का आगाज़ हो गया है। कुल 200 घंटे की विप्रो टैलेंट नेक्स्ट टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज़-एफओईसीएस और देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, बेंगलुरु के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ एफओईसीएस के निदेशक प्रो.आरके द्विवेदी और सहायक निदेशक प्लेसमेंट श्री विक्रम रैना ने विप्रो सर्टिफाइड फैकल्टी-डब्ल्यूसीएफ श्री रूपल गुप्ता,श्री अमन कुमार और श्री विवेक कुमार सहित प्री फ़ाइनल ईयर के सभी एलीजीबल छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में किया।

एफओईसीएस के निदेशक प्रो. द्विवेदी ने कहा, इस विप्रो टैलेंट नेक्स्ट टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान छात्र-छात्राओं को जावा और वेब टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। विप्रो टेक्नोलॉजीज टीएमयू के साथ सालों से एक प्रीमियम पार्टनर के तौर पर है। टीएमयू को अपने विशिष्ट राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के लिए एक नोडल केंद्र के रूप में मान्यता दे रखी है।बीसीए, बीएससी ऑनर्स-कम्प्यूटर साइंस, मैथ्स और फ़िज़िक्स प्री फ़ाइनल ईयर के कुल 146 छात्र-छात्राएँ इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। बाद में इनको प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। प्रो. द्विवेदी ने उम्मीद जताई,यह ट्रेनिंग प्रोग्राम उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाएगा। विप्रो समेत टीसीएस, इंफ़ोसिस जैसे दीगर बड़े संगठनों में नौकरी के अवसर हासिल करने में मदद करेगा। कॉलेज के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल की ओर से शुरू यह प्रोग्राम मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अमित कुमार शर्मा, श्री अभिलाष कुमार, श्री भरत पांधी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial