
नई दिल्ली। कल पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में एक अजीब नजारा देखने को मिला, जहां खिलाडियों ने शर्ट उतारकर सीएम आवास के सामने धरना दिया। ये सारे पैरा एथलीट खिलाड़ी थे।
दरअसल इस धरने मे शामिल खिलाडी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं लेकिन वह सब बेरोजगार है। लंबे समय से इंतजार कर रहे खिलाड़ियों का धैर्य जबाव दे चुका है,इसलिए वे सब प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि यदि उन्हें रोजगार नहीं मिला तो वह अपने अवार्ड वापस कर देंगे। इस बात को लेकर वह धरले पर बैठ गए और जॉब देने की मांग करने लगे। मांग मनवाने के लिए उन्होंने अपने मेडल और ट्रॉफी सड़क पर रख दी। काफी देर बाद 3 विशेष खिलाडियों को मुख्यमंत्री आवास मे भेजा गया और उन्होने मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी।