फ्लोरिडा। मियामी में एक 5 साल के बच्चे ने पुलिस अधिकारी के रूप में शपथ ली है। दरअसल ये बच्चा कैंसर से जूझ रहा है लेकिन इसकी इच्छा थी कि वो पुलिस अधिकारी बने इसलिए उसके 5वें बर्थडे पर उसे शपथ दिलाई गई। मियामी से आजकल एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट ने ज्यादातर यूजर्स की आंखों को नम करने के साथ दिल को छू लिया है।
कैंसर से जूझ रहा है 5 साल का जेरेमिया
दरअसल मियामी में रहने वाले एक बच्चे को उसकी इच्छा पूरी करने के लिए पुलिस अधिकारी बनाया गया और उसे शपथ भी दिलाई गई। आप पढ़कर हैरान हो रहे होंगे कि इतने छोटे बच्चे की ये इच्छा क्यों पूरी की गई? वो इसलिए क्योंकि ये 5 साल का बच्चा जिसका नाम जेरेमिया है, ये काफी समय से कैंसर से जूझ रहा है लेकिन पुलिस अधिकारी बनना इसका सपना है। इसलिए इसके पांचवे बर्थडे पर उत्तर मियामी पुलिस ने इस इच्छा को पूरा करते हुए उसे शपथ दिलाई और फिर बड़ी धूमधाम से जेरेमिया का बर्थडे मनाया गया।
हो गई आंख नम
वहीं पोस्ट को यूजर्स ने इतना शेयर किया कि अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं। वहीं एक फेसबुक यूजर ने कहा कि से बहुत खास है। जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि इसको देखने के बाद उनकी आंख नम हो गई है।