
जनपद एटा। जनपद में डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं जिला चिकित्सालय व प्राइवेट अस्पतालों के हालात गंभीर हैं प्रतिदिन मरीजों की लंबी कतार देखने के लिए मिलती है। जिसके चलते थाना अलीगंज में 9 वर्षीय बच्चे की डेंगू पॉजिटिव होने से मृत्यु हो गई। बच्चे की मृत्यु की खबर सुनते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
थाना अलीगंज के मोहल्ला शेखवीरा निवासी 9 वर्षीय अंशु पुत्र श्यामशरण की डेंगू पॉजिटिव होने से मृत्यु हो गई। 3 अक्टूबर को अंशु को अचानक बहुत तेज बुखार आया जिसको उसके परिवारीजन इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गए जहां उसके टेस्ट कराए गए। टेस्ट रिपोर्ट आने पर डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए अन्य अस्पताल में ले जाने का सुझाव दिया। जहां परिवारीजनों ने अंशु को रवि खन्ना हॉस्पिटल बरेली ले आए जहां अंशु की इलाज के दौरान मौत हो गई अंशु की मौत की खबर सुनते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया।