
- अनियंत्रित होने से हुई धटना
- थाना प्रभारी ने ट्रेक्टर को लिया कब्जे में
एटा. जलेसर-पंजाबी कॉलोनी घंटाघर जलेसर रोड पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बिलाल पुत्र इकरार उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी मोहल्ला किला जो साइकिल से जा रहे थे टक्कर मार दी बिलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई मौके पर तत्काल एसडीएम जलेसर एसपी वर्मा मैं फोर्स के साथ पहुंचे बच्चे के शव को पंचनामा की कार्यवाही करा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।