
थाना रिजोर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना अनुमति वाहन से प्रचार करने के संबंध में मुअसं- 54/21 धारा 188, 171F, 169, 170 भादंवि व 3 महामारी अधिनियम तथा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम अरविंद कुमार आदि 3 नफर, मुअसं- 55/21 धारा 188, 171F, 169, 170 भादंवि व 3 महामारी अधिनियम तथा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम विशेष यादव तथा अश्वनी यादव, मुअसं- 56/21 धारा 188, 171F, 169, 170 भादंवि व 3 महामारी अधिनियम तथा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम विशेष यादव पंजीकृत किया गया है तथा प्रचार के लिए प्रयोग में लाई गईं गाड़ी स्कॉर्पियो, मैक्स तथा वैगनआर के कागजात ना होने पर धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज की कार्यवाही कर प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण मौके से फरार हैं, गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

प्रत्याशी विशेष यादव बार्ड 17 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे है वही दूसरी ओर रेनू यादव पति रामबली यादव नगला धनू की ग्राम पंचायत से प्रधान पद का चुनाव लड़ रही हैं कल ब्लॉक सकीट में जिलाधिकारी एवं बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का दौरा भी हुआ
