Wednesday, May 31News

अडाणी एंटरप्राइजेज को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिला 1169 करोड़ का हाईवे प्रोजेक्ट

नई दिल्ली। अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि उसने ओड़िशा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 1169.10 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजना हासिल की है। यह ठेका अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण अनुषंगी अडाणी रोड ट्रांसपोर्ट लि. (एआरटीएल) ने हासिल किया है।

दो साल में पूरा करना है काम

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘एआरटीएल को ओड़िशा में रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-130-सीडी रोड के कार्की खंड के अंतर्गत छह लेन के बादाकुमारी के विकास के लिए परियोजना आबंटन पत्र मिला है। यह परियोजना कंपनी को एचएएम (हाइब्रिड एन्यूटी मोड) के तहत मिला है।’ कंपनी ने कहा कि परियोजना की लागत 1169.10 करोड़ रुपए है और इसे दो साल में पूरा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial