
अपने बीमार ससुर को अपने कंधों पे उठाकर अस्पताल लेकर जाती एक बहू, ऐसी बेटियां उन बहूओं के लिए नसीहत है जो अपने सास ससुर को वृद्ध आश्रम में छोड़ देती है।
कोटि कोटि-कोटि नमन आपके द्वारा किए गए कार्य की!!👏
धन्य हैं आपके माँ बाप और धन्य हैं ये सास ससुर, जो बहु के रूप में एक बेटा उनको मिला है, सलाम आपके जज्बे को और आपके संस्कार को, बहुएं तो सबकी हुई पर आप जैसी बहु बहुत कम होती हैं,
ये सबक भी है उनको जो बाजार में सास ससुर के साथ जाने में भी सरमाती हैं
🌹🙏 बहुत ही सुन्दर सराहनीय कार्य है इस बहन का🙏🌹
न्यूजपोर्ट.कॉम ऐसे लोगों को दिल से सम्मान करता है I salute