Wednesday, May 31News

एडीएम, एसएसपी ने तहसील एटा सदर क्षेत्र के अन्तर्गत भ्रमण कर लिया जायजा

एडीएम, एएसपी ने धारा 144, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कराई एफआईआर

एटा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील एटा सदर क्षेत्र के अन्तर्गत क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता, धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर थाना निधौलीकलां, थाना पिलुआ पर एफआईआर दर्ज कराई है।

उन्होंने बिना अनुमति के वाहनों से रोड पर प्रचार करते पाए जाने पर हरपाल सिंह यादव प्रत्याशी प्रधान पद ग्राम पंचायत जवाहरपुर अरथरा निवासी ग्राम उमरायपुर थाना पिलुआ, विपिन यादव निवासी विकास भवन के सामने अलीगंज रोड एटा के खिलाफ थाने में धारा 188, 269, 270 आदि के तहत एफआईआर थाना पिलुआ में दर्ज कराई है। इसके अलावा बिना नम्बर की ईको गाड़ी जो कि प्रत्याशी के जुलूस में शामिल थी, जिसे पकड़वाकर थाने में सीज कराते हुए अभियोजन पंजीकृत कराया है।

उन्होंने आचार संहिता एवं धारा 144 के उल्लंघन करने पर मुकेश पुत्र सलेटी सिंह निवासी चीतरपुर थाना निधौली कला प्रधान पद प्रत्याशी, रामू पुत्र तोपाली निवासी जवाहरपुर ग्राम पंचायत बड़ागांव थाना पिलुआ, सुरेश पुत्र नेत्रपाल नगला मोहन थाना पिलुआ सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाना निधौलीकलां में 188, 171च के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।

उन्होंने इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय निधौलीकलां पर हो रहे नामांकन का जायजा लिया, तो वहीं स्ट्रांगरूम को भी चैक किया। इस दौरान रास्ते में लोगों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराया जाना है, इस हेतु समस्त प्रत्याशियों, उनके समर्थकों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का शतप्रतिशत अनुपालन किया जाए। उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial