Friday, May 26News

अफगान मीडिया केंद्र के प्रमुख खान मीनापाल कि तालिबान ने की हत्या, नमाज के दौरान हमलावरों ने मारी गोली

नमाज के दौरान मारी गोली

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान धीरे-धीरे इलाकों पर कब्जा कर वहां आतंक मचा रहा है. शुक्रवार को तलिबानी लड़ाकों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए अफगान सरकार के मीडिया विभाग के मुखिया दावा खान मीनापाल की गोली मारकर हत्या कर दी।इस घटना को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अंजाम दिया गया।

यह घटना शुक्रवार की दोपहर बाद पश्चिमी काबुल के दारुल अमन रोड पर हुई है. अफगानिस्तान सरकार में मीडिया विभाग के प्रमुख से पहले दावा खान साल 2016 से लेकर 2020 तक उप-राष्ट्रपति के प्रवक्ता थे।

जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान जारी कर कहा, मिनापाल मुजाहिद्दीन के एक विशेष हमले में मारा गया और उसे उसके कामों की सजा दी गई है. मुजाहिद ने इस बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की. अफगानिस्तान पत्रकारों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है. वहीं, हाल के समय में नागरिकों के खिलाफ किए गए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. हालांकि, अफगानिस्तान की सरकार देश में होने वाले हमलों के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराती रही है. विदेशी बलों की वापसी के बाद से ही तालिबान ने देशभर में हमले तेज कर दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial