
अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्ज़ा है तालिबान खुदके बदलने का लाख दावा करे लेकिन तस्वीरे कुछ और ही बयां कर रही है लोग किसी भी तरह से मुल्क छोड़ कर जाना चाहते है। काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोग फ्लाइट के इंतज़ार में है इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जहां कुछ महिलाएं एयरपोर्ट में घुसने के लिए अमेरिकी सैनिकों से गुहार लगा रही हैं. लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाती हैं.
वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला रोते बिलखते हुए कह रही है कि हेल्प तालिबानी आ रहे हैं लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी अमरीकी सैनिकों ने दरवाजा नहीं खोला। दरसअल काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका और नाटो देशों की सेनाएं सबसे पहले अपने नागरिकों, उनके मिशन में मदद करने वाले लोगों को बाहर निकाल रही है तमाम देशों के सैनिक एयरपोर्ट पर जुटे हैं और अपने अपने देश से आ रहे प्लेन में लोगों को बैठाकर भेज रहे हैं। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तालिबान के शासन से अफगानिस्तान की महिलाएं किस प्रकार डरी हुई है।