
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि भारत ने अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को रक्षण करने का उपाय के तहत मुफ्त पोलियो रोधी टीका लगवाने का फैसला किया है। मंत्री, ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए, जिसमें युद्धग्रस्त देश से लौटे लोगों को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीका लगाते दिख रहा है।
दुनिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान ही ऐसे दो देशो मे पोलियो अब भी किसी स्थायन या व्य्क्ति वर्ग में नियमित रूप मे मिल सकता है। अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को वाइल्ड पोलियो वायरस के खिलाफ नि:शुल्क पोलियो रोधी टीका लगवाया, मंत्री ने किया ट्वीट। ओपीवी एवं एफआईपीवी लगाने का फैसला। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य टीम सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने का प्रयास किया।