
भारतीय क्रिकेट के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होने वाला है। ऐसे में बीसीसीआई के सामने यह समस्या आ खड़ी हुई है कि रवि शास्त्री के बाद हेड कोच की भूमिका में कौन होना चाहिए, क्योंकि रवि शास्त्री अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने में इच्छुक नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच के रूप में अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई की पहली पसंद माना जा रहे हैं और बीसीसीआई इन दोनों को हेड कोच के पद के लिए अप्रोच भी कर सकती है।
भारतीय क्रिकेट के हेड कोच के पद पर जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकार ने कहा, ‘अनिल कुंबले जिस तरह से बारह गए उसमें अब सुधार करने की जरूरत है। जिस तरह से कोहली के दबाव में आकर सीओके ने उनको हटाया वह एक अच्छा उदाहरण नहीं था। हालांकि, यह कुंबले और लक्ष्मण पर भी निर्भर करेगा कि वह इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या नहीं।’ बता दें कि अनिल कुंबले भारतीय टीम के हेड कोच रह चुके हैं, लेकिन कप्तान विराट और कोच कुंबले के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं थे। जिसके कारण कुंबले ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।
अनिल कुंबले के अलावा हेड कोच के पद के लिए वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर भी चर्चा तेज है, वीवीएस लक्ष्मण आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मेंटर के रूप में जुडे हुए हैं। रवि शास्त्री ने हेड कोच के कार्यकाल में काफी उपलब्धि हासिल की है। रवि शास्त्री के अंडर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार ऑस्ट्रेलिया में हराया साथ ही गाबा टेस्ट जीतकर इतिहास भी रचा है। भारत ने 2019 का वर्ल्डकप सेमीफाइनल और टेस्ट चैंपियनशीप में फाइनल तक का सफर भी रवि शास्त्री की ही कोचिंग में पूरा किया था।