
नई दिल्ली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश लगातार हो रही है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसने केस को उलझा दिया है। ये वीडीयो उस कमरे का है जहां नरेंद्र गिरिर का शव लटका हुआ मिला था. वीडियो उस समय का है जब पुलिस कमरे में पहुंची थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि नरेंद्र गिरि का शव जमीन पर है और पंखा चल रहा है. इसे लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

जिस कमरे में महंत नरेंद्र गिरि का शव मिला, उसका दरवाजा सबसे पहले किसने खोला? तुरंत पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया गया?
महंत के साथ सुरक्षा में चलने वाले पुलिसकर्मी उस वक्त कहां थे, जब दरवाजा तोड़ा गया और अंदर शव लटका मिला?
हालाकिं बाघंबरी मठ में ही रहने वाले महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य सर्वेश द्विवेदी ने ही दावा किया था कि सबसे पहले उन्होंने ही महंतजी का शव देखा था। बाद में अन्य लोगों की मदद से पंखे से उतारा और उसके लिए रस्सी को काटना पड़ा. सर्वेश द्विवेदी का कहना है कि हमने पहले शव को उतारा, तब कुछ समझ नहीं आ रहा था ऐसे में बाद में पुलिस को बुलाया गया।गौरतलब है कि नरेंद्र गिरि की मौत की जांच अब सीबीआई के हाथ में जा सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसको लेकर केंद्र को सिफारिश की है।अभी तक यूपी पुलिस इसकी जांच कर रही थी, सुसाइड नोट के आधार पर अभी तक आनंद गिरि को गिरफ्तार किया गया है और अन्य दो को हिरासत में लिया गया है।