लखनऊ । यूपी में पंचायत चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक सहकारी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं लड़ेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।
बज चुका है पंचायत चुनाव का बिगुल
निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से सहकारी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की रिपोर्ट भी मांगी है। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस पद के लिए उम्मीदवार कितना खर्च कर सकता है, इसकी भी सीमा निर्धारित कर दी गई है। साल 2015 में इस खर्च सीमा में कुछ बदलाव किया गया था और उसे ही इस बार भी लागू किया गया है। इसके मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य दस हजार रुपए खर्च कर सकता है। ग्राम प्रधान और बीडीसी 75 हजार रुपए खर्च कर सकते हैं। जबकि जिला पंचायत सदस्य एक लाख रुपये अपने चुनाव में खर्च कर सकता है। वहीं, ब्लाक प्रमुख दो लाख रुपये खर्च कर सकता है। जबकि, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में चार लाख रुपये तक खर्च कर सकता है।
जोर शोर से पंचायत चुनाव में जुटी बीजेपी
बीजेपी के बड़े नेता हमेशा इस बात को कहते हैं कि पार्टी हर वक्त चुनाव के मूड में रहती है। फिर चाहे वह ग्राम प्रधानी का चुनाव हो, विधायक का चुनाव हो या फिर सांसद का चुनाव। पार्टी हर वक्त तैयार रहती है। इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी जोर-शोर से जुटी हुई है। बीजेपी की कोशिश है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इन पंचायत चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा सीटें वह जीते जिससे चुनाव से पहले जनता के बीच पार्टी के पक्ष में संदेश जाए। इन पंचायत चुनाव में बीजेपी जोर शोर से जुटी हुई है। पहले पार्टी ने प्रदेश के 3051 जिला पंचायत वार्ड में बैठकें की और उसके बाद अब 11 मार्च से पार्टी की ग्राम सभा स्तर पर ग्राम चौपालों की शुरुआत कर दी है। पार्टी ने इसे नाम दिया है ग्राम संपर्क अभियान। उत्तर प्रदेश में कुल 58194 ग्राम पंचायतें हैं और इन सभी जगह पर बीजेपी ग्राम चौपाल लगाएगी।
किसी भी उम्मीदवार को सिंबल नहीं देगी सपा
वहीं समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने पंचायत चुनाव को लेकर बयान दिया है। एसटी हसन ने कहा कि सपा किसी भी उम्मीदवार को पंचायत चुनाव में सिंबल प्रदान नहीं करेगी। कुछ जगहों पर उम्मीदवारों को हमारा समर्थन रहेगा लेकिन सिंबल नही देंगे। उन्होंने कहा कि 2022 के लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी है और हमें अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। आने वाले चुनाव में सपा की जीत होगी।