
आगरा: इस महामारी के दौर में पूरे भारत में तरह-तरह के संक्रमण जन्म ले रहें हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में देवरी रोड पर हो रहे गड्ढे कहीं न कहीं संक्रमण को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो रहे हैं। यहां गड्ढे होने के साथ-साथ नाले नालियां ब्लॉक पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से पूरा गंदा पानी कचरा मुख्य मार्ग देवरी रोड़ पर आ रहा है और संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है।

निर्माण हेतु निकल चुका है टेंडर
जबकि इस मार्ग का पीडब्ल्यूडी द्वारा मार्च में टेंडर निकाला जा चुका है प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस रोड पर निर्माण कार्य नहीं किया गया है। जिसका नतीजा रोड़ों पर गहरी गहरी गड्डी और उसने गंदे पानी का मारता हुआ उफान है।
नगर निगम की लापरवाही की खुली पोल
इस मार्ग के कुछ हिस्सा जो नगर निगम सीमा में आता है और उसकी सफाई की व्यवस्था नगर निगम कर्मचारियों की है क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हमारे द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नगर निगम कर्मचारी के द्वारा इस गंदगी को साफ सफाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण कोरोनावायरस के दौरान ब्लैक फंगस, वाइट फंगस और यल्लो फंगस जैसे तमाम संक्रमण जन्म ले रहे हैं। जगह-जगह शासन-प्रशासन सेनीटाइज कराने में लगा हुआ है। लेकिन देवरी रोड का हाल ज्यों का त्यों है ना ही कोई गंदगी पर ध्यान देता ना ही कोई साफ सफाई पर।