Sunday, May 28News

T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम पर आया बढ़ा संकट, हेड कोच मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस ने दिया इस्तीफा

सोमवार को सुबह पाकिस्तान ने यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की थी, लेकिन टीम घोषणा करने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान की टीम पर बढ़ा संकट आ गया है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप से कुछ ही महीने पहले पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक और साथ ही पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि पाकिस्तान की टी20 स्कार्व्ड में शोएब मलिक और फखर जमां जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है।

पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक ने पद से इस्तीफा देने का कारण बताते हुए बयान जारी किया और कहा कि “वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद जमैका में क्वारंटाइन के समय पर मुझे अपने बीते 24 महीनों और आगे के इंटरनेशनल शेड्यूल के बारे में समझना का मौका मिला। उसको देखते हुए मुझे आगे भी अपने फैमिली से दूर काफी समय बिताना है और वह भी बायो बबल माहौल में। मैंने इसके चलते अपने पद से हटने का फैसला किया है। मैं यह समझ सकता हूं कि मेरी टाइमिंग ठीक नहीं है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं आने वाले चैलेंजों के लिए दिमागी तौर पर सही फ्रेम ऑफ माइंड में हूं।” साथी ही मिस्बाह ने अपने पीसीबी को उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया।

बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने बयान जारी करते हुए कहा “जब मिस्बाह ने मेरे साथ अपनी भविष्य की योजनाएं साझा की, मेरे लिए इस्तीफा देना एक सीधा सा कदम था, हम एक साथ भूमिका(हेड कोच और बॉलिंग कोच) में चले थे। हमने एक जोड़े के रूप में काम किया और अब एक साथ पद छोड़ भी दिया है। उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तानी गेंदबाजों और युवाओं के साथ काम करना”


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हेड कोच और बॉलिंग कोच के इस्तीफे पर बात करते हुए कहा, “मिस्बाह और वकार को सिंतबर 2019 में टीम का कोच बनाया गया था और अभी उनका एक साल का कार्यकाल बचा हुआ था।”

पाकिस्तान 15 खिलाड़ियों की लिस्ट

बाबर आजम (C), शादाब खान, आसिफ अली, आजम खान(W), हैरिस राउफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुसदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान(W), मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मकसूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial