
नई दिल्ली। आज अक्षय कुमार का 54 जन्मदिन है। उनका जन्म 9 सितबर, 1967 को अमृतसर में हुआ था। पहली बार वे अपना बर्थडे अपनी मां अरुणा भाटिया के बिना मना रहे है। दरअसल, उनके जन्मदिन से एक दिन पहने यानी 8 सिंतबर को उन्होने अपनी मां को खो दिया है। अक्षय के लिए ये समय काफी मुश्किलों से भरा हुआ है। ऐसे में अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपनी मॉ के साथ फोटो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि इसे इस तरह से कभी पसंद नहीं किया होगा लेकिन मुझे यकीन है कि मां वहीं (ऊपर ) से मुझे हैप्पी बर्थडे गा रही हैं! आप सभी को संवेदना और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, जिंदगी चलती रहती है। इस पोस्ट के बाद अक्षय के फैंस उनको मजबूती से इस दुख का सामने करने की सलाह भी दे रहे हैं। वहीं, फैंस के अलावा सेलेब्स भी अक्षय के पोस्ट पर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं।