
नई दिल्ली। अक्षय कुमार सोमवार को शूटिंग छोड़ इंग्लैंड से भारत वापस आ गए। उनकी मां अरुणा भाटिया की तबियत खराब है जिस कारण उन्हें सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। अक्षय यूके में अपनी फिल्म, ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग कर रहे थे। इंडियन वेबसाइट एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया कि, ‘अक्षय कुमार की मां बीमार हैं। उन्हें मुंबई के एक हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ उनकी हालत खराब है और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। हालांकि ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वो किस बीमारी से ग्रसित हैं। वहीं, अक्षय कुमार के फ़िल्म, ‘सिंड्रेला’ की बात करें तो, ये फ़िल्म तेलुगु थ्रिलर फिल्म, ‘रक्षासुदु’ की रीमेक है। अक्षय ने कुछ हफ्ते पहले ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म को वासु भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। रंजीत एम तिवारी फिल्म के निर्देशक हैं।
अक्षय कुमार की फ़िल्म, ‘बेल बॉटम’ को भी रंजीत एम तिवारी ने ही डायरेक्ट किया था। इस फ़िल्म को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। हुमा कुरैशी के काम को फ़िल्म में काफी पसंद किया था। इस फ़िल्म को लेकर कई देशों में विवाद भी हुआ और कतर, यूएई आदि देशों ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ के आरोप में फिल्म की रिलीज भी रोक दी थी। अक्षय कुमार की आनेवाली कुछ फिल्मों की बात करें तो, सिंड्रेला के अलावा रक्षाबंधन, सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, राम सेतु आदि फिल्मों पर काम कर रहे हैं।