
नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। अक्षय की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है. अक्षय की मां लंबे समय से बीमार चल रही थी। जिसके बाद उनका आज निधन हो गया। अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट करके बताया की आज सुबह मेरी मां अरुणा भाटिया का मुंबई में निधन हो गया है। उन्होंने लिखा कि आज मैं बहुत दर्द में हूं क्योंकि वह मेरी सबकुछ थी। वह इस दुनिया को छोड़कर अब दूसरी दुनिया में पापा से फिर मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं। बता दें कि अक्षय कुमार मां की तबीयत खराब होने की वजह से कुछ दिन पहले ही लंदन से शूटिंग छोड़कर वापस मुंबई लौट आए थे। वह आईसीयू में भर्ती थीं। अक्षय ने परिवार में चल रहे इस मुश्किल वक्त को लेकर भी बात की थी, कहा उनके परिवार को दुआओं की जरूरत है।इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा कि शब्दों से ज्यादा मैं आपके प्यार और दुआओं से जुड़ाव महसूस करता हूं।