16 आरोपी हिरासत में

नई दिल्ली। अलीगढ़ पुलिस ने बच्चों को चोरी कर बेचने के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 16 लोगो को हिरासत में लिया है जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। यह लोग गाजियाबाद और अलीगढ़ से सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चे चुराकर अमीर घरों में उनको बेच दिया करते थे। पुलिस ने कुछ मासूम बच्चों को भी बरामद किया है।

निसंतान दंपति को बेच देते थे बच्चे
दरअसल, अलीगढ़ में पिछले कुछ महीनों में सड़क किनारे रहने वाले गरीब परिवारो के बच्चे लगातार गायब हो रहे थे. बच्चा चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. इसके बाद एसएसपी अलीगढ़ ने ऑपरेशन खुशी अभियान चलाया, जिसमें पुलिस की कुछ टीम इस मामले के खुलासे के लिए लगाई गई थी. पुलिस ने ऐसे ही एक रैकेट का पर्दाफाश किया है और कुछ बच्चा चोरों को गिरफ्तार किया है. यह लोग बच्चा चुराकर, जिनके बच्चे नहीं होते थे, उन परिवारों में बेच दिया करते थे। इसके बदले में 50 हजार से कई लाख तक की रकम ली जाती थी. पुलिस ने इन बदमाशों की निशानदेही पर कुछ बच्चों को भी बरामद किया है और बच्चा खरीदने वाले कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे नेटवर्क के बारे में और जानकारी कर रही है। बरामद बच्चों में गाजियाबाद के दो व अलीगढ़ के तीन बच्चे हैं।
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह बच्चे पिछले 7 माह के अंदर विभिन्न जनपदों से चोरी किए गए थे. यह अक्सर रात में बच्चों को चुराकर कुछ महिलाओं को बेचा करते थे, फिर ये महिलाएं निसंतान दंपति को बच्चे बेच देती थी।
बाकी बच्चों और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस पूरे नेटवर्क के बारे में और जानकारी कर रही है।