Wednesday, May 31News

शूटिंग में कमाल, मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड

नई दिल्ली।  भारत ने पैरालंपिक्स में शनिवार को एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के  मनीष नरवाल ने 50 मीटर मिक्स्ड शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। यह भारत का पैरालंपिक्स में तीसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल और मिक्स्ड शूटिंग में सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीता है। उन्नीस वर्ष के नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर बनाया। रूसी ओलंपिक समिति के सर्जेइ मालिशेव ने 196.8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में नरवाल 533 अंक लेकर सातवें स्थान पर थे। भारत के आकाश 27वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सके। फाइनल मुकाबले में अधाना ने अन्य दोनों भारतीयों के मुकाबले में अच्छी शुरुआत करी थी। पहले 10 शाॅट के बाद वह 92.1 अंक के साथ ली थी। वहीं क्वालीफिकेशन में सातवें स्थान पर रहे नरवाल ने फाइनल में बेहद खराब शुरुआत की। उनसे प्रतियोगिता के पहले चरण में 87.2 अंक जुटाए।
हालांकि दोनों ही निशानेबाजों ने उस वक्त सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जब उन्हें इसकी जरूरत थी। 18वें शाॅट के बाद मनीष चौथे स्थान पर आ गए। इसके बाद 19वें और 20वें शाॅट में 19 वर्षीय भारतीय ने सनसनीखेज 10.8 और 10.5 अंक जुटाकर पहला स्थान हासिल किया।
इसमें निशानेबाज एक ही हाथ से पिस्टल पकड़ते हैं क्योंकि उनके एक हाथ या पैर में विकार होता है जो रीढ में चोट या अंग कटने की वजह से होता है। कुछ निशानेबाज खड़े होकर तो कुछ बैठकर निशाना लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial